Mi 10 Pro में होगा 16 जीबी रैम, और भी स्पेसिफिकेशन लीक
Mi 10 Pro में 16 जीबी तक रैम विकल्प होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा Mi 10 Pro में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। शाओमी का कहना है कि ये फोन साल की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाएंगे।
ख़ास बातें
- Mi 10 और Mi 10 Pro क्वॉलकॉम Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आएंगे
- मी 10 प्रो में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी शामिल हो सकती है
- शाओमी की यह फ्लैगशिप सीरीज साल की पहली तिमाही में लॉन्च होगी
Mi 10 Pro एक बार फिर ऑनलाइन लीक हुआ है। इस बार स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक स्क्रीनशॉट के जरिए पता चली है। लीक हुई स्पेसिफिकेशन मी 10 प्रो में 16 जीबी तक रैम होने का इशारा कर रही है। यह फिलहाल मार्केट में मौजूद प्रीमियम स्मार्टफोन में आने वाली अधिकतम 12 जीबी रैम से काफी ज्यादा है। शाओमी Mi 10 और Mi 10 Pro को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन बताए जा रहे हैं। इसके अलावा खबर है कि मी 10 प्रो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
वीबो पर एक टिप्सटर ने Mi 10 Pro 5G के 'अबाउट फोन' पेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इस पेज के स्क्रीनशॉट में फोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।
Mi 10 Pro specifications (rumoured)
शाओमी मी 10 प्रो के इस लीक हुए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इस फोन में 6.4-इंच की फुल-एचडीप्लस (1080x2080 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगी और यह डिवाइस Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन में अधिकतम 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
Post Credit: gadgets